केशव प्रसाद मौर्य का दावा- अखिलेश यादव नहीं बचा पाएंगे करहल सीट, 10 मार्च के बाद सामने आएगी पूरी फिल्म
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर सपा सत्ता में होती, तो उनके मुफ्त राशन का इस्तेमाल उनके आदमी करते और लोगों को केवल भाषण मिलता.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बन जाएगी. मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि यूपी की जनता ने अतीत में सपा सरकार को देखा है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से बीजेपी (BJP) पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा कर रही है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी करहल सीट नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को मुफ्त राशन दिया है. अगर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सत्ता में होती, तो उनके मुफ्त राशन का इस्तेमाल उनके आदमी करते और लोगों को केवल भाषण मिलता.
पिछले पांच साल सिर्फ ट्रेलर रहे हैं- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सरकार त्योहारों पर किसानों को मुफ्त बिजली और मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी. इसके अलावा, सरकार द्वारा गरीबों को घर दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच साल सिर्फ ट्रेलर रहे हैं. पूरी फिल्म 10 मार्च के बाद सामने आएगी. बता दें कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं.
यह भी पढ़ें-