'हाथों में बैनर और माफियाओं से परेशान...' मिर्जापुर में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का रोका काफिला
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मिर्जापुर जा रहे थे. इसी दौरान भूमाफियाओं से परेशान एक पीड़ित परिवार ने उनका रास्ता रोक लिया.
UP News: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार (18 अगस्त) मिर्जापुर दौरे पर रहे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मिर्जापुर जा रहे थे, इसी दौरान एक पीड़ित परिवार ने उनके काफिले का रास्ता रोक लिया. भूमाफियाओं से परेशान पीड़ित परिवार हाथों में बैनर लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले के सामने आ गए हैं. उनको देख डिप्टी सीएम ने अपना काफिला रोका और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए बोले कि माफिया-माफिया होता है, कार्रवाई करेंगे. जिस परिवार ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला रोका वह मिर्जापुर जनपद के लालगंज में रहने वाले हैं. वह भूमाफियाओं से पीड़ित हैं. भूमाफियाओं के खौफ की वजह से वह अपना खेत कई सालों के रोप और जोत नहीं पा रहे हैं.
पीड़ित परिवार ने रोका केशव प्रसाद मौर्य का रास्ता
भूमाफियाओं से परेशान मिर्जापुर का पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी के यहां चक्कर लगाकर थक चुके हैं. हव न्याय के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिल पा रही है. आज जब उनको पता चला कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर आने वाले हैं, तो पीड़ित परिवार उनके काफिले को रोक दिया और अपनी परेशानी उनको बताई.
'चिंता न करें कार्रवाई करेंगे'
पीड़ित परिवार को काफिले के सामने आता देख केशव प्रसाद मौर्य गाड़ी रोकना का फैसला लिया. उनके कहने पर उनका काफिला रुका और वह गाड़ी से भी बाहर आए और पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और उनकी परेशानी के बारे में जाना. पीड़ित परिवार परेशानी बताते हुए एक प्रार्थना पत्र केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा. डिप्टी सीएम ने कहा माफिया माफिया होता है चिंता न करें कार्रवाई करेंगे.
प्रदेश में भूमाफिया सक्रिय
दरअसल पूरे यूपी में लोग भूमाफियाओं से काफी परेशान हैं. मिर्जापुर में लगातार भूमाफिया सक्रिय हैं और वह लोगों को परेशान करते हैं. उनके जमीन पर कब्जा जमा लेते हैं और जबरन पैसा वसूल करते हैं, लेकिन जो गरीब परिवार होता है उसको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. न्याय का गुहार लगाने पर कोई सुनता तक नहीं है, क्योंकि भूमाफियाओं की पकड़ बहुत दूर तक होती है. यहां तक के अधिकारी भी मदद नहीं करते हैं. एक कान से सुनते हैं और दूसरी कान से निकाल देते हैं. इसी से परेशान एक पीड़ित परिवार ने आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला रोक दिया और उनसे अपनी परेशानी बताई.
ये भी पढ़ें: मेरठ में 6 साल की छात्रा को क्लासरूम में किया बंद, स्कूल में घंटों रोती-बिलखती रही मासूम बच्ची