Keshav Prasad Maurya on Abdullah Azam Khan: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम को उत्तर प्रदेश विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आजम खान की सीट पर आकाश सक्सेना ने कमल खिलाया उसी तरह से  स्वार सीट पर भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी. बीजेपी स्वार सीट पर भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वार सीट पर भी बीजेपी का कमल खिलेगा. उन्होंने शिवपाल यादव के बयान पर भी साधा निशाना और कहा कि मुख्तार अंसारी के परिवार का बचाव कर वो अपनी पार्टी की हकीकत को बयां कर रहे हैं. आज एक बार फिर साबित हो गया कि समाजवादी पार्टी किसी भी गुंडे-माफिया व अपराधी से अपने रिश्ते खत्म नहीं करना चाहती.


समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी- मौर्य
मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले की तरह ही अब भी सभी अपराधियों को खुलकर संरक्षण देते हुए उनका बचाव कर रही है. अकेले अंसारी परिवार ही नहीं बल्कि अतीक अहमद से लेकर दूसरे अपराधियों और माफियाओं को भी समाजवादी पार्टी ने हमेशा संरक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों से सांठगांठ के चलते समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी.


Azam Khan News: आजम खान को एक और बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा सदस्यता रद्द


बता दें कि अब्दुल्ला आजम पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रामपुर जिले की स्वार सीट से विधायक चुने गए थे. 2017 में भी वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे. यह दूसरी बार है जब अब्दुल्ला आजम को अयोग्य घोषित किया गया है. सालों बाद यह होने जा रहा है कि आजम खान के परिवार का यूपी की राजनीति में कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है.