Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज संगम नगरी प्रयागराज में प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी पर सियासी निशाना साधा तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को अल्टीमेटम भी दिया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह न तो देश चला पाएंगे ना प्रदेश चला. ना समाजवादी पार्टी चला पाएंगे और ना ही कांग्रेस पार्टी के साथ चल पाएंगे. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता ने देश चलाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रखी है.
डिप्टी सीएम केशव ने एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी साधा निशाना साधा है और कहा कि उनके बयान जहरीले होते हैं, लेकिन वह उत्तर प्रदेश में जहर न उगलें. यहां सबका साथ सबका विकास हो रहा है. केशव मौर्य ने कहा है कि माफिया और अपराधी मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद के नाम पर वोट मांगने वाले ओवैसी व दूसरे नेताओं का डिब्बा इस चुनाव में गोल रहेगा. उन्होंने कहा है कि 400 पार का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था. वो इस बार 400 पार होकर रहेगा.
ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
केशव प्रसाद मौर्य ने कोलकाता हाईकोर्ट से आए फैसले पर ममता बनर्जी द्वारा एतराज जताए जाने के मामले पर कहा है कि अगर वह हाईकोर्ट के फैसले को नहीं मानती हैं तो उसे मनाने के तमाम तरीके हैं. देश की अदालतों के आदेश की अवहेलना करने की छूट किसी भी नेता, मंत्री या मुख्यमंत्री को नहीं है. संविधान ने उनका कोई ऐसा अधिकार नहीं दिया है. ममता बनर्जी ने जो बयान दिया है, उस पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. केशव प्रसाद मौर्य ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि ममता बनर्जी की सरकार मुसलमानों को फायदा पहुंचाने के लिए पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही थी.
राहुल गांधी को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शहजादे ने कल यह स्वीकार कर लिया है कि उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के कार्यकाल में पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय हुआ है. हालांकि राहुल गांधी ने यह हकीकत कबूल करने में बहुत देर कर दी है. उन्हें यह बहुत पहले स्वीकार कर लेना चाहिए था. देश अब कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साल 2004 से 2014 तक देश में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सुपर सीएम होते थे.
ये भी पढ़ें: DM ने कार्यदाई संस्था के साथ ली आखिरी मीटिंग, 15 जून से राजा महेंद्र प्रताप विवि में होगी पढ़ाई