Chhath Puja 2021: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सूर्य उपासना के पर्व डाला छठ पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए घाटों पर विशेष इंतजाम किए जाने के दावे किए हैं. केशव मौर्य ने कहा है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. केशव मौर्य ने आज प्रयागराज में संगम तट पर पर की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया और अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम केशव ने इस मौके पर संगम के पवित्र जल से आचमन भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार लोगों को छठ पूजा के मौके पर घाटों पर साफ सफाई से लेकर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के सरकार की तरफ से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
इसके साथ ही केशव मौर्य ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. केशव मौर्य ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना के प्रदूषण के लिए यूपी और हरियाणा की बीजेपी सरकारों को जिम्मेदार ठहराये जाने पर कहा कि अरविंद केजरीवाल नगर निगम जैसे सीमा क्षेत्र के राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उनकी आदत है मीठा मीठा गप और कड़वा कड़वा थू.
डिप्टी सीएम ने कही ये बड़ी बात
डिप्टी सीएम ने कहा है कि अगर दिल्ली के अंदर कोई अव्यवस्था है तो उसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ही जिम्मेदार है. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि जहां पर अव्यवस्था करने वाली सरकार हो, वहां अपेक्षा ही नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: अखिलेश यादव के सोफे पर सियासत, खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली