11 साल पुरानी घटना का जिक्र कर केशव प्रसाद मौर्य बोले- चाचा आजम खान को अखिलेश...
Keshav Prasad Maurya Hardoi Visit: हरदोई में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा.
Hardoi News Today: उत्तर प्रदेश सरकार में आबाकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने शनिवार (11 जनवरी) को हरदोई के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सबसे बड़े पुजारी हम भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों की दुश्मन है.
'दिल्ली में खिलेगा कमल'
हरदोई में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली विधासनभा चुनाव में कमल खिलने जा रहा है. केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे वादों से बार-बार जनता को बरगलाया नहीं जा सकता. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली को विश्व की सबसे सुंदर राजधानी डबल इंजन की सरकार ही बना सकती है.
महाकुंभ के जरिये साधा निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में 144 साल बाद ऐसा शुभ और दुर्लभ मुहूर्त में आयोजित हो रहा है. उन्होंने सबको महाकुंभ में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि इस बार यहां पर 40 से 50 करोड़ लोग पहुंच रहें हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव लगातार व्यवस्था पर उंगली उठा रहे हैं.
अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उन्हें साल 2013 में अपने कार्यकाल का कुंभ देख लेना चाहिए." उन्होंने आरोप लगाया कि "साल 2013 में चाचा आजम खान को उन्होंने बागडोर सौंपी थी और एक बड़ी दुर्घटना हो गई थी."
'पीएम मोदी ने कुंभ में...'
हरदोई में अपने संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ में स्नान करते हैं. कर्मचारियों को कुर्सी पर बैठाकर खुद जमीन पर बैठकर कर्मचारियों के चरण धोकर सम्मान करते हैं. जबकि अखिलेश यादव और उनके मित्र राहुल गांधी यह नहीं कर सकते हैं."
कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हरदोई में सदर विधायक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल के जरिये किया गया था. इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल, मिश्रिख सांसद अशोक रावत, एमएलसी अशोक रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन जैसे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कन्नौज रेलवे हादसा: मलबे से 28 लोगों को रेस्क्यू हुआ, 6 लोग गंभीर रुप से घायल, कई जगह फ्रैक्चर