Keshav Prasad Maurya News: समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग तेज हो गई हैं. दरअसल, केशव मौर्य ने बदायूं (Badaun) में एयरपोर्ट बनवाने की बात कही थी, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. सपा अध्यक्ष ने भी उन पर तंज कस दिया, तो डिप्टी सीएम ने इस पर पलटवार किया और कहा कि जब सैफई में हवाई अड्डा बन सकता है तो फिर बदायूं में क्यों नहीं बन सकता. 


केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से मोहन सिंह यादव ने मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली है तब से अखिलेश यादव उखड़े हुए हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट में कहा कि, 'जिस दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डाक्टर मोहन सिंह यादव जी ने शपथ लिया है! सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी का #PDA (परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सदस्य बहुत उखड़े उखड़े हैं!' उन्होंने आगे लिखा, 'सैफई हवाई अड्डा बन सकता है तो बंदायू में क्यों नहीं!'


जानें- किस बात पर छिड़ी बयानबाजी
दरअसल शनिवार को केशव प्रसाद मौर्य बदायूं पहुंचे थे, जहां लोगों ने उनसे रोडवेज बसों की समस्या होने की बात कही. इस पर केशव मौर्य ने गाड़ी में बैठते हुए उनसे कहा कि बदायूं में बस अड्डा ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवाएँगे. ये कहते वो कार में बैठे और वहां से निकल गए, इस पर लोगों ने इसे हास्यास्पद समझते हुए रोडवेज..रोडवेज... चिल्लाने लगे. केशव मौर्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनके कई मील भी बनाए गए.  


अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
डिप्टी सीएम के इस वीडियो पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्हें  आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा और कहा, भाजपा बस अड्डा तो दे नहीं रही और वादा हवाई अड्डे का कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सच तो ये हैं कि आम जनता को नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को एक हवा हवाई अड्डे की जरुरत है. जहां से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें. जनता का मज़ाक़ उड़ाना निंदनीय है. 


UP Politics: 'अखिलेश यादव INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं'- कांग्रेस नेता का चौंकाने वाला दावा