UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा हमला बोला है. केशव ने साल 1997 की एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को आईएसआई एजेंट (ISI Agent) करार दिया था. केशव प्रसाद ने इससे जुड़ी अखबार की एक कटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्हें अखिलेश से पूछा है कि वह यशवंत के इस बयान पर वह क्या कहना चाहेंगे?
मुलायम उस वक्त थे देश के रक्षा मंत्री
केशव प्रसाद ने जिस खबर का हवाला दिया है वह 15 जनवरी 1997 को अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित हुई थी. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस अखबार की कटिंग है. तब एच डी देवगौड़ा पीएम थे और यशवंत सिन्हा बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते थे. उस वक्त मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे. उधर, केशव प्रसाद ने पेपर की कटिंग शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी जिन्हें आप राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, श्री मुलायम सिंह यादव जी के लिए दिए बयान पर क्या कहेंगे!'
Lulu Mall Lucknow: नमाज विवाद के बाद लुलु मॉल के भीतर लगा ये पोस्टर, जानें- क्या लिखा है?
25 साल पुरानी मीडिया रिपोर्ट में लिखी हैं ये बातें
अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित उस खबर के मुताबिक, यशवंत सिन्हा ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से मुलायम सिंह पर आरोप लगाया था कि वह आईएसआई से सीधे जुड़े हुए हैं. उस वक्त पटना में बीजेपी के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यशवंत ने कहा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय में इससे संबंधित एक इंटेलिजेंस फाइल मौजूद है, जिसमें मुलायम सिंह यादव के आईएसआई एजेंट के साथ प्रत्यक्ष संबंध की बात कही गई है.' उन्होंने तत्कालीन पीएम एच डी देवगौड़ा से फाइल को व्यक्तिगत रूप से देखने और कार्रवाई करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें -
यूपी में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी नहीं, योगी सरकार का बड़ा फैसला