झांसी, एबीपी गंगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो देश सौ साल आगे होगा। उन्होंने कहा कि अगर गरीब परिवार से कोई व्यक्ति पीएम बनता है तो सबका साथ और सबका विकास होता है। मौर्य ने दावा किया कि राहुल गांधी, डिंपल यादव और अखिलेश यादव तीनों नेता चुनाव हारेंगे, इन तीनों जगह कमल खिलेगा। मौर्य मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा की नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे।
मौर्य ने कहा कि मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो 18 घंटे काम करता हैं। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता भाजपा के पास है और कांग्रेस का हाथ सिर्फ देशद्रोहियों के साथ है। मौर्य ने दावा किया कि सपा- बसपा का गठबंधन भी भाजपा के विजय रथ को नहीं रोक सकता।
भतीजे को आशीर्वाद देने आईं चाची
बसपा नेता अनुराधा शर्मा, अपने भतीजे और भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा को नामांकन सभा के दौरान आशीर्वाद देने पहंची। इस दौरान वह भाजपा के मंच पर करीब आधे घंटे तक रहीं। मंच से अनुराधा शर्मा ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा समाज सेवा की है। समाज सेवा उनके परिवार की परंपरा रही है। यह तीसरी पीढ़ी की शुरुआत है। हालांकि, मंच से उनके बसपा में शामिल होने की उद्घोषणा होती रही। लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि उन्होंने बसपा नहीं छोड़ी है, वह तो अपने भतीजे को आशीर्वाद देने गईं थीं।