UP Bypolls 2023: उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों में लगी हुई यूपी बीजेपी (BJP) में फूल एक्शन में आ गई है. इसका संकेत राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के दौरों से मिलने लगा है. डिप्टी सीएम रविवार को पश्चिमी यूपी (West UP) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम मेरठ (Meerut) और आगरा (Agra) जाएंगे. इसके बाद उनके दिल्ली (Delhi) जाने की संभावना है. 


दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मेरठ और आगरा के दौरे पर जाएंगे. डिप्टी सीएम यहां क्षेत्रीय कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसके अलावा पार्टी पदाधिकारी, कोर ग्रुप और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों का दावा है कि बैठक के दौरान पश्चिम यूपी में निकाय चुनाव की जीत के लिए रणनीति पर चर्चा होगी. इसके अलावा डिप्टी सीएम विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.


UP Politics: अखिलेश यादव का ये दावा हुआ सच तो खत्म हो जाएगा बीजेपी का सपना, 2024 में आएंगे चौंकाने वाले परिणाम


आलाकमान से मुलाकात
सूत्रों का दावा है कि पश्चिमी यूपी के दौरे के बाद केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में डिप्टी सीएम बीजेपी के आलाकमान से मुलाकात करेंगे. हालांकि इन सब दौरों के बीच गौर करने वाली बात ये है कि बीते दिनों ही डिप्टी सीएम दिल्ली दौरे पर गए थे. तब उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. लेकिन अब एक बार फिर डिप्टी सीएम दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं.


डिप्टी सीएम के दिल्ली दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव का एलान हो चुका है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों में राज्य में नगर निकाय चुनाव का एलान होना भी तय माना जा रहा है. जबकि पार्टी ने यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी मिशन मोड में शुरू कर दी है. इस वजह से केशव प्रसाद मौर्य के इस दौरे से बड़ा खेल होने और बड़े सियासी संदेश मिल रहे हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिल पाई है.