UP Election 2022: यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मेरठ के दौरे पर पहुंचे थे. यहां सर्किट हाउस में मेरठ मंडल के 79 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के इन कार्यों की लागत करोड़ों रुपए है. उन्होंने कई मार्गों के नाम की भी घोषणा की. जिनमें बागपत के जोहड़ी से विजयवाड़ा तक के मार्ग को दादी चन्द्रो तोमर मार्ग नाम दिया. ऐसे ही कई मार्गों के नाम बदले गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों को रेट बढाकर तोहफा दिया है. किसानों की तमाम योजनाओं में लाभार्थी को पैसा उसके खाते में पहुंच रहा है. ऐसे में सभी पार्टी के दलाल परेशान हैं. पीएम मोदी ने सभी की बेईमानी बंद करा दी है.
मेरठ पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि ये किसान आंदोलन नहीं विपक्षी पार्टियों का चुनाव आंदोलन चल रहा है. मौर्या ने SP, BSP, कांग्रेस और RLD पर प्रहार करते हुए कहा कि इन सभी पार्टियों के दलाल परेशान हैं. वहीं गोरखपुर की घटना पर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन अगर कुछ पुलिसकर्मी कोई गलती करते हैं तो सारे पुलिस विभाग को आलोचना के घेरे में नहीं लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि साढ़े 450 करोड़ की योजनाओं का तोहफा मेरठ को दिया गया है. इससे पहले 1400 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया गया था. यानि कुल मिलाकर लगभग दो हजार करोड़ की योजनाओं का गिफ्ट मेरठ की जनता को मिल चुका है. डिप्टी सीएम का कहना है कि 2022 के चुनाव जैसे-जैसे निकट आ रहे हैं, विपक्षी पार्टियां खूब बयानबाजी कर रही हैं. लेकिन मेरठ की धरती से वो पूरे विश्वास से कह कर जा रहे हैं कि सारे विपक्षी दल एक साथ भी हो जाएंगे तब भी बीजेपी 300 से ज्यादा सीट जीतेगी.
इसे भी पढ़ेंः
Narmada Ke Pathik: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने की अमित शाह की तारीफ, जानिए क्या कहा