UP Lok Sabha Election 2024: 'जालीदार टोपी लगाकर वोट मांगते...'पाकिस्तान का जिक्र कर विपक्ष पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
UP News: उत्तर प्रदेश की हॉट सीट माने जाने वाली कैसरगंज सीट पर बीजेपी ने बृजभूषण के बेटे को अपना नया प्रत्याशी बनाया है. यहां 20 मई को मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 3 मई थी.
Lok Sabha Election 2024: देवीपाटन मंडल की चर्चित हॉट सीट कैसरगंज पर सस्पेंस समाप्त हो गया. कल बृजभूषण का टिकट काटकर बीजेपी ने उनके बेटे करण भूषण सिंह को नया प्रत्याशी बनाया गया है. आज नामांकन के अंतिम दिन कैसरगंज की भाजपा प्रत्याशी कारण भूषण सिंह अपने बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह के साथ कलेक्ट्रेट में चार सेट में नामांकन किया. पूर्व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे को आशीर्वाद दिया. मंच पर केशव प्रसाद मौर्य बृजभूषण शरण सिंह करण भूषण सिंह और प्रतीक भूषण सिंह मौजूद रहे.
नामांकन करने के बाद करण भूषण सिंह ने मीडिया से कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे गौरव का पाल है. मैं कैसरगंज की जनता को धन्यवाद देता हूं अब मैं कैसरगंज की जनता से आशीर्वाद दूंगा वही नामांकन स्थल पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव से पहले ही कम भूषण सिंह को जीत की बधाई दी और मंच से राहुल गांधी अखिलेश यादव और विपक्षियों पर जनपद निशाना भी साधा.
क्या बोले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कारण भूषण सिंह के नामांकन सभा में पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जहां चुनाव से पहले जीत की बधाई दे दी और कैसरगंज की जनता से भारी वोट करने की अपील की केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से राहुल गांधी अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से पहले जितने भी विपक्षी नेता हैं वोट मांगने जाते थे तो जालीदार टोपी लगाकर जाते थे. 2014 के बाद किसी को जालीदार टोपी लगाकर वोट मांगते देखा है क्या. आपने कमल खिला दिया माननीय योगी जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री और माननीय मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बना दिया.
सपा,बसपा और कांग्रेस का यूपी में नहीं खुलेगा खाता
सपा,बसपा कांग्रेस का यूपी में खाता खुलने वाला नहीं है. उनको यह मालूम है. सपा समाप्त होने वाली पार्टी, बसपा बिल्कुल समाप्त होने वाली पार्टी और कांग्रेस मुक्त भारत होने जा रहा है. राहुल गांधी अब रायबरेली से प्रत्याशी घोषित हो गए है. अब वह अमेठी छोड़कर के भाग कर रायबरेली आ गए है. राहुल गांधी 2024 चुनाव के बाद रायबरेली भी छोड़कर के भाग जाएंगे.
कांग्रेस ने कश्मीर में लगाया था 370
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है. अगर खतरे में कुछ है तो सपा बसपा कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है. पाकिस्तान वालों को राहुल गांधी की चालीसा पढ़ने की क्या जरूरत है. कांग्रेस ने कश्मीर में 370 लगाने का काम किया था. मोदी जी ने आश्वासन दिया है कि अगर आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार देश में बनेगी तो सबके लिए एक कानून बनेगा समान नागरिक संहिता कानून लाएंगे. वहीं पर विपक्ष का निशाना साधते हुए कहा कि जिहाद की बात करने वालों को करारा जवाब देना है.
ये भी पढ़ें: गांधी परिवार की अमेठी से दूरी, क्या स्मृति ईरानी को मिला वॉक ओवर?