प्रयागराज,एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से ठीक पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मौर्य ने कहा है कि अयोध्या में हर हाल में भव्य राम मंदिर बनेगा और रामलला की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने से कोई रोक नहीं सकता है। केशव मौर्य के मुताबिक भाजपा के लिए राम मंदिर कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा और पार्टी इसे लोगों की आस्था से जुड़ा विषय मानती है।


उन्होंने अपने गृहनगर प्रयागराज में मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि राम मंदिर से जुड़ा मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में हैं, इसलिए लोगों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। उनका कहना है कि पीएम एक मई को अयोध्या में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह पूरे देश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं और ऐसे में अयोध्या में भी सभा करेंगे तो उसमे कुछ भी गलत नहीं होगा।



केशव मौर्य ने दावा किया कि उनकी पार्टी भाजपा यूपी में आज हो रहे चौथे चरण के चुनाव में सभी तेरह सीट पर जीत दर्ज करेगी। उनके मुताबिक विपक्षी पार्टियों द्वारा फिर से ईवीएम राग अलापे जाने से यह साफ हो गया है कि सपा बसपा और कांग्रेस चुनावी रेस से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं।


बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा पीएम मोदी की जाति को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि पीएम पिछड़ी जाति के ही हैं और यह सभी जानते भी हैं। उन्होंने मायावती पर जातीय राजनीति करने और इसी वजह से यूपी को बर्बाद करने के आरोप भी लगाए। केशव मौर्य ने कहा है कि बाहुबली अतीक अहमद को वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है, लेकिन जब मोदी की लोकप्रियता के आगे प्रियंका वाड्रा भाग खड़ी हुईं तो अतीक अहमद क्या कर पाएगा।