UP Politics: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कुछ बड़ी सियासी मुलाकातों ने अटकलों को हवा दे दी. बुधवार को पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. बीते 6 महीने से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं इस मुलाकात के बाद एक बार फिर तेज हुईं. इसके बाद राज्य के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच मुलाकात हुई.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार देर शाम को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में हुई. इस मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तर प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी से आत्मीय भेंट कर प्रदेश के चौमुखी विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की.'



UP News: बेटी से छेड़खानी का पिता ने किया विरोध तो दबंगों ने झोपड़ी में लगा दी आग, जलकर खाक हुआ आशियाना


सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात
इससे पहले राजभवन में सीएम योगी ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को 'राम के पथ पर' पुस्तक भी भेंट की. इस मुलाकात की तस्वीरें सीएम योगी के कार्यालय ने शेयर की. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर महाराज जी ने उन्हें 'राम के पथ पर' पुस्तक भी भेंट की.'



दरअसल, राज्य में सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन होने के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने की चर्चा है. कई मौकों पर ओम प्रकाश राजभर अपने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान अपने मंत्री बनने का दावा कर चुके हैं. लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने की वजह से उन्हें मंत्री पद नहीं मिल पाया है. 6 महीने बीतने के बाद अब ओपी राजभर के बयानों पर भी सियासत तेज होती जा रही है. विपक्षी दल उनपर जमकर तंज कस रहे हैं.