UP News: चीते (Cheetah) की आवाज को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के व्यंग्य भरे बयान के बाद अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने उनकी खिंचाई की है. केशव प्रसाद ने आज एक ट्वीट में उनका नाम लिए बिना लिखा कि बिल्ली मौसी भौंक तो नहीं सकती. दरअसल अखिलेश यादव ने नामीबिया से लाए गए चीते का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'सबको इंतजार था दहाड़ का, पर ये तो निकला बिल्ली मौसी के परिवार का'
केशव प्रसाद ने दिया यह जवाब
अखिलेश के इस ट्वीट पर केशव प्रसाद ने उनके मजे लेते हुए जवाब दिया, '‘भैंस रंभाती है’. गाय भी रंभाती है. शेर दहाड़ता है. बाघ गुर्राता है. चीता भी गुर्राता है. तेंदुआ कुत्ता तो भौंकता ही है. बिल्ली म्याऊं-म्याऊं करती है. हरेक प्राणी की अपनी प्राकृतिक आवाज़ होती है. अब बिल्ली मौसी भौंक तो नहीं सकती.'
सोशल मीडिया पर अखिलेश की जमकर खिंचाई
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से 8 चीता लाया गया था. 70 साल में पहली बार भारत में कोई चीता लाया गया था. पीएम मोदी खुद मध्य प्रदेश में इससे जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इन चीतों को आगे मध्य प्रदेश के कुनो नैशनल पार्क में छोड़ा जाएगा. इस खबर के बाद से विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है, कांग्रेस जहां क्रेडिट की लड़ाई लड़ रही है वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने तो अजीब बयान दे डाला. अखिलेश यादव ने पिंजड़े में बंद चीते का वीडियो शेयर किया और कहा कि यह तो बिल्ली मौसी के परिवार का है. इस पर सोशल मीडिया पर उनकी कई लोगों ने जमकर खिंचाई कर दी. कई लोगों ने तो उनकी विदेशी डिग्री पर ही सवाल कर दिए. वहीं अब बीजेपी ने भी उनको जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें -