Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों के चुनाव नतीजे आने में कुछ घंटों का ही समय बाकी है. चुनाव परिणाम से पहले सामने आए एक्जिट पोल के आंकड़ों ने सियासी हलचल भी बढ़ा दी है. हर कोई अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा है. जिनके पक्ष में एक्जिट पोल के आंकड़े हैं वो खुश नजर आ रहे हैं, जबकि जिनके पत्र में एक्जिट पोल के नंबर नहीं हैं उन्होंने फाइनल नतीजे आने पर तस्वीर साफ होने की बात कही. इसी बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. हम कल वोटों की गिनती का इंतजार कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में तीनों राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में बीजेपी की सरकार होगी. तेलंगाना और मिजोरम में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 


3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनाव नतीजे


बता दें कि, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभाओं के लिए पिछले महीने मतदान हुआ था. सभी के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन अब सिर्फ चार राज्यों के नतीजे ही आ रहे हैं. मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा था कि मिजोरम विधानसभा चुनाव में मतगणना निर्धारित तारीख से अब एक दिन बाद चार दिसंबर को होगी. यह मतगणना तीन दिसंबर (रविवार) को होनी थी. 


क्या कह रहे एग्जिट पोल के आंकड़े?


मध्य प्रदेश (230 सीटें) में बीजेपी सत्ता में है, जबकि कांग्रेस राजस्थान (200) और छत्तीसगढ़ (90) में सत्ता में है. तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 10 साल से सत्ता में है और मिजोरम में एमएनएफ सरकार है. ज्यादातर एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को आगे बताया गया और राजस्थान में कांटे का मुकाबला बताया. जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया, 


ये भी पढ़ें- 


UP News: चुनाव परिणाम से पहले अयोध्या पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंदिर में की पूजा, जीत का किया दावा 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply