'रेप का आरोपी मुसलमान हो तब सैफई परिवार...' केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या रेप कांड पर सपा को घेरा
Ayodhya Rape Case: लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई थी. अब आरोपी मोईद खान की बेकरी को सील कर दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप को लेकर योगी सरकार एक्शन में हैं और आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को सील कर दिया है. इसके साथ ही उसके लाइसेंस को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने रेप के मामलों को लेकर डीएनए की मांग की है जिसे लेकर यूपी की सियासत तेज हो गई हैं. वहीं अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर सपा पर हमला बोला है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है. अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है. सपा होगी सफा". बता दें कि इस मामले का आरोपी सपा नेता है और जिसकी बेकरी भी है.
अयोध्या कांड पर क्या बोले अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अयोध्या के भदरसा मामले में बिना डीएनए टेस्ट के बीजेपी का आरोप दुराग्रह पूर्ण माना जाएगा. कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हों उन्हें कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
क्या बोले अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान पर फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है. इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी विवेचना की जाए, सच का पता किया जाए और जो भी दोषी हों कानून के हवाले रख कर सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस को भी बिना किसी दबाव के कार्रवाई करनी चाहिए. पीड़िता के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है. अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है. मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि यह राजनीति का क्षण नहीं है, यह संवेदना का क्षण है, जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो."
पूर्वोत्तर रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेन की रद्द, कुछ ट्रेनों का बदला मार्ग