'फटे कुर्ते में बैठे हैं, दोषियों पर होगी कार्रवाई', नंद किशोर गुर्जर को लेकर बोले केशव प्रसाद मौर्य
UP News: लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम यात्रा के दौरान लोनी में गलत हुआ. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

Greater Noida News: गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में बैठे हैं, राम यात्रा के दौरान लोनी में गलत हुआ. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी. योगी की सरकार में लाठियां नहीं बरसाई जाती, दोषी अधिकारी व पुलिस कर्मियों पर अब कार्रवाई होगी.
गौतमबुद्ध नगर के दादरी में बम्बावड़ गांव में पहुंचे डिप्टी केशव प्रसाद मौर्या ने उक्त बातें कही है. केशव प्रसाद मौर्या गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास के कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचे. डिप्टी सीएम ने कहा कि, गुर्जर समाज की अमर बलिदानी मां पन्नाधाय की जयंती पर सम्मान समारोह में गुर्जर समाज के लोग हजारों की संख्या में पहुंचे.
ये है पूरा मामला
बता दें कि, लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गुरुवार को कलश यात्रा निकाली थी. विधायक नरेंद्र गुर्जर की निकाली गई इस 'राम कलश यात्रा' स्थानीय लोगों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं थी. इस यात्रा को पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिससे सिचुएशन बिगड़ गई. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस पर धक्का मुक्की के कुर्ता फाड़ने का आरोप लगाया.
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, "माँ पन्नाधाय जी के बलिदान को नमन करते हुए उनकी जयंती समारोह में शामिल हुआ तथा उनके गौरवशाली एवं राष्ट्रनिष्ठा से ओत-प्रोत जीवन पर जनता जनार्दन को संबोधित किया. इस दौरान राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह नागर, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर, यूपी विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया के अलावा विधायक तेजपाल सिंह नागर, नन्द किशोर गुर्जर, मुकेश चौधरी, किरत सिंह सहित पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
(नोएडा से रविन्द्र जयंत की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी, सरकार और पार्टी को बदनाम करने का है आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

