UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही पूछताछ पर हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि इसने साबित किया है ये सभी भ्रष्टाचारी हैं. भ्रष्टाचार से बचने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
'गांधी खानदान के लिए व्यक्ति ही सबसे बड़ा'
झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को बेवजह परेशान किया जा रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि बेवजह परेशान करने का काम कांग्रेस पार्टी किया करती थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्हें भी SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) के सामने पेश होना पड़ा था लेकिन पेशी से बचने के लिए उन्होंने कभी भी पार्टी की ताकत नहीं दिखाई. वहीं, गांधी खानदान के लिए देश औऱ पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति बड़ा है.
राहुल की पेशी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक प्रदर्शन से साबित हो गया कि ये सब भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार से बचने के लिए ईडी जैसी महत्वपूर्ण संस्था पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज फिर ईडी के मुख्यालय पहुंचे. उनसे सोमवार और मंगलवार को भी नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ हुई है. ईडी के सामने राहुल की पेशी पर देश भर में अलग-अलग शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. वहीं दिल्ली में कांग्रेस के कई बड़े चेहरों को हिरासत में भी लिया गया था.
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करने और अमृत सरोवर के शुभारंभ से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करने झांसी पहुंचे हैं. वहीं उन्होंने विपक्षी सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दंगा कराने से चुनाव नहीं जीतती है, बिना दंगा के 2017, 2014, 2019 और 2022 में बीजेपी ने चुनाव जीता और 2024 और 2027 का भी चुनाव जीतेगी.
ये भी पढ़ें -