UP Politics: राहुल गांधी के RSS और BJP पर नफरत फैलाने वाले बयान पर केपी मौर्य का पलटवार, जानें- क्या कहा?
Keshav Prasad Maurya ने कहा, 'कांग्रेस का सूर्य अस्त हो रहा है और बीजेपी लगातार सफलता के शिखर की ओर बढ़ रही है. राहुल गांधी का कोई भी बयान देश या उनकी पार्टी के लोग भी गंभीरता से नहीं लेते हैं.'
Keshav Prasad Maurya on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस और बीजेपी पर नफरत फैलाने के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जैसे-जैसे कमजोर पड़ती जा रही है, वैसे वैसे राहुल गांधी के अंदर चिड़चिड़ापन आता जा रहा है. साथ ही कहा कि राहुल गांधी के बयान कभी भी जिम्मेदारी से भरे नहीं रहते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'कांग्रेस का सूर्य अस्त हो रहा है और बीजेपी लगातार सफलता के शिखर की ओर बढ़ रही है. राहुल गांधी का कोई भी बयान देश, बीजेपी या उनकी पार्टी के लोग भी गंभीरता से नहीं लेते हैं.' महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर कहा, 'नेहरू गांधी खानदान के अलावा जो महान व्यक्ति पैदा हुए हैं कांग्रेस के लोग उन्हें महापुरुष नहीं मानते हैं'. कांग्रेस का यही संस्कार है, कांग्रेस सरकार सत्ता में रही भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल को सम्मान नहीं मिला, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी सम्मान नहीं मिला. एक विशेष खानदान में पैदा हुए लोगों के अलावा अन्य महापुरुषों का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र रहा है.'
केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि पूरा देश राहुल गांधी के इस बयान की निंदा कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा बताए जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब से जन्म लिया है तब से उन्हें प्रधानमंत्री का चेहरा बताया जा रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि देश कभी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहेगा.