Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन भी टूट गया है, जिसके बाद इंडिया गठबंधन अब पूरी तरह बिखरता हुआ नज़र आ रहा है. सपा-कांग्रेस की बिगड़ी बात पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं. डिप्टी सीएम ने साफ़ कहा कि उनका गठबंधन हो या न हो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा, "समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में तकरार हो या इकरार हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वे मिलकर लड़ें या अलग-अलग लड़ें, भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगा. यहां कांग्रेस का खाता नहीं और सपा को पिछली बार खाता खुल गया था वो भी बंद हो जाएगा"
सपा-कांग्रेस का गठबंधन टूटा
खबरों के मुताबिक यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया है. दोनों दलों के बीच पिछले काफी समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन आखिर में दोनों में सहमति नहीं बन पाई. सूत्रों की माने तो दोनों पार्टी अब राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. सोमवार शाम को दोनों दलों के प्रतिनिधियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई थी लेकिन कांग्रेस कम से कम 20 सीटों पर अड़ी हुई थी जबकि सपा की ओर से 17 सीटों का ऑफ़र दिया गया था, जिसके बाद दोनों दलों की बातचीत ख़त्म हो गई. सोमवार शाम को सपा की ओर प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है.
सूत्रों के अनुसार सपा की ओर से दिए गए ऑफर में अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अमरोहा, बागपत, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, झांसी, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, कैसरगंज और महाराजगंज सीट शामिल थी. लेकिन कुछ ऐसी सीटें भी थी जिसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद जारी था. जिसके बाद दोनों दल अब अलग-अलग चुनाव लडे़ंगे.
SP-Congress Alliance: यूपी में ये 20 सीटें मांग रही थी कांग्रेस, इस वजह से बिगड़ी सपा से बात