Lucknow: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आरएसएस (RSS) हेडक्वार्टर पर झंडा न फहराने के बयान पर निशाना साधा है. मौर्य ने कहा कि आरएसएस पर कुछ भी बोलने से पहले उन्हें पहले एक महीने आरएसएस की शाखा में जाना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने महंगाई पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भी निशाना साधा और कहा जब बबूल का पेड़ बोया है तो आम कहां से मिलेंगे. 


अखिलेश यादव पर साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कभी-कभी अखिलेश यादव की समझदारी पर चिंता होती है. क्या वो हर समय सपा कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. आरएसएस एक स्वयंसेवी संगठन है, उसका अपना एक भगवा ध्वज है. जब कोई राष्ट्रीय पर्व होता तब राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. उन्हें जानकारी नहीं तो पहले जानकारी लेनी चाहिए और फिर बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस पर कोई टिप्पणी करने से पहले कम से कम 1 महीना उसकी शाखा में जाएं तो उन्हें आरएसएस के बारे में क, ख, ग, घ पता चल जाएगा.


कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर उठाए सवाल


केशव मौर्य ने दूसरी तरफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसे अनुभवी लोग होंगे जो पूरी दुनिया का परिदृश्य जानते हैं. कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया में महंगाई और बेरोजगारी की क्या स्थिति है वहां कैसा प्रबंधन और यहां कैसा प्रबंध हैं. पूरी दुनिया की व्यवस्था को एक तरफ कर दीजिए भारत की व्यवस्था को एक तरफ कर दीजिए तो पीएम मोदी के नेतृत्व में विपरीत परिस्थिति में भारत मजबूती के साथ एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरा है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एक परिवार और दो लोगों के लिए लड़ाई लड़ रही है. उनको ईडी ने नोटिस क्यों दिया? तलब क्यों किया? उनको लगता है कि वो संविधान से ऊपर है, सरकारी एजिंसियों और अदालतों से ऊपर हैं. उन्होंने कहा कि जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से आये. अगर भ्रष्टाचार की खेती की है तो उसकी परतें खुलेंगी, जो दोषी होंगे पकड़े जाएंगे. 


Anupriya Patel Party: 2024 चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग ने किया ये फैसला


5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक


राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के दो साल होने पर केशव मौर्य ने कहा कि देश की दृष्टि से 5 अगस्त ऐतिहासिक दिन है. आज ही के दिन राम मंदिर की नींव रखी गई थी, तो वहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370 भी 5 अगस्त को ही खत्म हुई थी. ये देश की दृष्टि से और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो गई है. देश के सभी राम भक्तों राष्ट्र भक्तों को बधाई. जब से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ कई बार अयोध्या धाम जाना हुआ है. जिस तेजी से मंदिर निर्माण का काम चल रहा सभी राम भक्तों को प्रतीक्षा है. धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर जाने का मौका नहीं मिला, इच्छा और योजना है माता वैष्णो देवी में दर्शन करने की. 


ये भी पढ़ें-