Swami Prasad Maurya Remarks: श्रीरामचरित मानस और बद्रीनाथ पर अपनी विवादित टिप्पणियों से सुर्खियों में रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य अब देवी लक्ष्मी पर तंज करके विवाद से घिर गये हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं और हिंदू धर्मगुरुओं ने उनकी आलोचना करते हुए जोरदार हमला बोला है. अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि वे (स्वामी प्रसाद मौर्य) सपा चीफ अखिलेश यादव की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव पिछड़ा वर्ग विरोधी हैं. उनका भविष्य खतरे में है इसलिए जनगणना की बात कर रहे हैं. 


केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस-सपा पर निशाना


उन्होंने कहा कि अखिलेश जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कमजोर वर्ग को महत्वपूर्ण स्थान क्यों नहीं दिया. राहुल गांधी की सरकार 10 वर्ष तक रही उन्होंने कुछ नहीं किया. सपा सांपनाथ है कांग्रेस नागनाथ है और इंडिया गठबंधन की गांठ खुल चुकी है, यह ठगबंधन है. इन्होंने अपने शासन में जातीय जनगणना नहीं कराई. राहुल गांधी को कांग्रेसी या बाहर के लोग नेता नहीं मानते हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद एमपी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मंगलवार को सुबह केशव प्रसाद मौर्य झांसी की पुलिस लाइन में सरकारी हेलीकॉप्टर से आए थे. इसके बाद वे यहां से सड़क के रास्ते एमपी के लिए रवाना हुए. 


क्या कहा था स्वामी प्रसाद मौर्य ने?


बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को दीपावली के मौके पर अपनी पत्नी की पूजा की और एक्स पर पोस्ट में लिखा, "दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी की पूजा व सम्मान. पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है. चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?"


उन्होंने कहा, "अगर आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपनी घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है, जो आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है." 


ये भी पढ़ें- 


Lucknow News: कॉल गर्ल से नजदीकियां बनी इंस्पेक्टर सतीश की हत्या की वजह? पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा