Keshav Prasad Maurya News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi PaRty) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) एक बार फिर हिन्दू धर्म को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में आ गए हैं. उन्होंने हिन्दू धर्म को धोखा बताया, जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बोलकर कोई हिन्दुत्व को कमजोर या ख़त्म नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव से पहले भगवान ने विरोधियों की बुद्धि को ही हर लिया है. 


डिप्टी सीएम केश्व प्रसाद मौर्य आज अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने  भगवान रामलला का दर्शन व पूजन किया. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में विराजमान भगवान की पूजा की. इस दौरान डिप्टी सीएम से जब पत्रकारों ने सपा नेता स्वामी प्रसाद के हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ऐसे बयान से देश में हो रहे कामों को कोई रोक नहीं सकता है. 
 
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर हमला
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हमारे जो राजनीतिक प्रतिद्वंदी है, ऐसे समय में लग रहा है जैसे उनकी बुद्धि को भगवान ने हर लिया है. उनको ये समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं बोलना चाहिए. ऐसे बातें बोलकर कोई सनातन को न कमजोर कर सकता है.. न मिटा सकता है. न हिन्दुत्व को कमजोर कर सकता है, न हिन्दुत्व को मिटा सकता है. न भव्य राम मंदिर निर्माण को रोक सकता है, न अच्छे और पवित्र काम जो देश में हो रहे हैं उन्हें रोक सकता है. 


स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा में हिन्दू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ये लोग भी कह चुके हैं कि हिन्दू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की एक शैली है. मौर्य ने कहा कि 'जब ये लोग बयान देते हैं तो किसी की भावनाएं आहत नहीं होती, लेकिन जब स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ कहता है तो भूचाल मच जाता है.'   


वाराणसी, अयोध्या और मथुरा में अब मंदिरों के पास नहीं कर पाएंगे ये काम, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश