Uttar Pradesh News: समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) द्वारा आर-पार की लड़ाई के ऐलान की कड़ी आलोचना करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि समान नागरिक संहिता बीजेपी के प्रमुख एजेंडे में से एक रहा है, देश की जनता ने उन्हें (BJP) जनादेश दिया है और इसके लिए देश की संसद को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से मंजूरी लेने की कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी के विरोध को खारिज करते हुए मौर्य ने कहा कि विरोध करना उनकी आदत है.
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और समान नागरिक संहिता लागू करना भाजपा का प्रमुख एजेंडा रहा है. आज अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है, धारा 370 समाप्त हो चुका है और बाकी जो काम (समान नागरिक संहिता) बचा है, वो भी समय पर पूरा हो जाएगा.
मोहन भागवत के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियां जलाने पर की जा रही कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण पर मचे बवाल पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं और सरसंघचालक जो कहते हैं, स्वयंसेवक के रूप में उसे वे लोग मार्गदर्शन मानते हैं और इसलिए उनके बयान पर कोई टिप्पणी करना उनके लिए उचित नही है.
UP Politics: बदायूं से क्या BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए इनका टिकट कर दिया फाइनल? सांसद का बड़ा दावा
इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन किया है. डिप्टी सीएम ने कहा है, "जातिगत जनगणना होनी चाहिए. मैं जातिगत जनगणना का समर्थन करता हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है."