UP News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का मसौदा तैयार करने के लिये बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है और जल्द ही राज्य में इसे लागू किया जाएगा. उनके इस बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रतिक्रिया दी है. 


डिप्टी सीएम ने कहा, "मैं पुष्कर सिंह धामी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने समान नागरिक संहिता की पहल की और बहुत तेज़ी से उसको पहुंचाने का काम किया. देश में सबके लिए एक क़ानून होना जरूरी है. लॉ कमिशन पर लोगों के सुझाव भी ले रहे हैं."



इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी ने कहा, "उत्तराखंड की जनता ने किसी राजनीतिक दल को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर देकर इस बात पर अपनी मुहर लगाई. इसके लिए जनता ने हमें जनादेश दिया और अब हम अपना किया वादा अब निभाने जा रहे हैं."


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'बीजेपी राज में महंगे आ रहे बिजली बिल, उद्योग धंधे हो रहे ठप्प'


कब लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड
यूसीसी को लागू करने के बारे में जानकारी देते हुए सीएम धामी ने कहा, "समिति ने करीब दो लाख से भी ज्यादा लोगों के सुझाव और विचार लिए. मसौदा तैयार करने के लिये बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है और जल्द ही राज्य में इसे लागू किया जाएगा. जैसे ही यह मसौदा मिलेगा, उसे हम देवभूमि उत्तराखंड में लागू करेंगे."


समिति की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने घोषणा की कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार है और उसे जल्द ही उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा. समिति ने सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया है. समिति ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में प्रचलित विभिन्न पारंपरिक प्रथाओं की ‘‘बारीकियों’’ को समझने की कोशिश की है.