UP Politics: भूपेंद्र सिंह चौधरी के यूपी BJP अध्यक्ष बनने पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
UP BJP Chief: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. नए अध्यक्ष चुने जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को बीजेपी का नया अध्यक्ष (UP BJP Chief) बनाया गया है. नए अध्यक्ष चुने जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनके नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश में और अधिक मजबूत होकर अंत्योदय की संकल्पना के साथ आगे निरंतर बढ़ेगी.
डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, ' भूपेंद्र सिंह चौधरी जी को बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं. निश्चित ही आपके नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश में और अधिक मजबूत होकर अंत्योदय की संकल्पना के साथ आगे निरंतर बढ़ेगी.'
सहज सरल व्यक्तित्व के धनी, मा0 कैबिनेट मंत्री श्री @Bhupendraupbjp जी आपको @BJP4UP के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 25, 2022
निश्चित ही आपके नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में और अधिक मजबूत होकर अंत्योदय की संकल्पना के साथ आगे निरंतर बढ़ेगी। pic.twitter.com/nHzGsSSzXy
बता दें कि भूपेंद्र सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं. वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्हें 10 जून 2016 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुना गया था. भूपेंद्र सिंह चौधरी का जन्म मुरादाबाद जिले के गां महेंद्री सिकंदरपुर में हुआ था. भूपेंद्र चौधरी का जन्म साल 1966 में एक किसान परिवार में हुआ था.
बीजेपी की सरकार में बनाए गए पंचायतीराज राज्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह चौधरी की शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई और फिर मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने 12वीं पास की. वह आगे चलकर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और फिर 1991 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसके दो साल बाद वह बीजेपी की जिला कार्यकारिणी के सदस्य बन गए. इसके बाद 2006 में उन्हें पार्टी का क्षेत्रीय मंत्री और 2012 में पार्टी का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया. वह 2016 में एमएलसी नामित हुए. राज्य में 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्हें पंचायतीराज राज्यमंत्री बनाया गया. 1999 के लोकसभा चुनाव में उनको बीजेपी के टिकट पर संभल से चुनाव लड़ाया गया था. इस चुनाव में वह मुलायम सिंह यादव से हार गए थे.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा और यमुना फिर से उफान पर, 2 दिन में पार हो सकता है खतरे का निशान