UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का छलका दर्द, कहा- 'अखिलेश यादव को हमेशा सम्मान दिया, लेकिन वो...'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बयानों पर कहा है कि मैंने उन्हें हमेशा सम्मान दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का एक बयान आया है. जिसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बयानों से वो आहत नजर आ रहे हैं. सपा नेताओं के बयान पर डिप्टी सीएम का दर्द छलका है. उन्होंने कहा है कि मैंने कभी किसी पार्टी के नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर टिप्पणी करते हुए कहा, "सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी और उनके मंडली के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने का फैशन बना लिया है, इसका जबाब जब जब चुनाव होंगे,जनता वोट की चोट से साइकिल पंचर करके देगी."
डिप्टी सीएम ने कहा, "अखिलेश यादव और अन्य जो मेरी प्रगति नहीं देख सकते, वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. वे मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं जबकि मैंने उन्हें हमेशा सम्मान दिया है. मैंने कभी किसी पार्टी के किसी नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. यूपी की जनता ने सपा को हमेशा करारा जवाब दिया है."
UP Politics: जया प्रदा ने फिर बढ़ाई सियासी हलचल, शेयर की ये तस्वीरें, जानिए क्या कहा?
सपा का दावा
बीते दिनों सपा ने केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा है. सपा ने कहा, "योगी जी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सबसे ये कहते फिरते हैं कि आप उन्हें बजट नहीं देते ,काम नहीं करने देते. आपके CM रहते ठाकुरवाद व्याप्त है. ब्राह्मणों, पिछड़ों का अपमान, शोषण और उन पर अत्याचार हो रहा. जब आपके मंत्रियों की ही राय आपके खिलाफ है तो आप पद छोड़ क्यों नहीं देते?"
बता दें कि अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच बयानबाजी किसी से छिपी नहीं है. दोनों के बीच एक दूसरे पर तीखे हमले लगातार होते रहते हैं. बीते साल विधानसभा में भी दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. तब उसकी खासी चर्चा भी हुई थी.