UP Nikay Chunav Reults: यूपी के कौशांबी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भले ही निकाय चुनाव से पहले जनपद आकर प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर जीत का दम भरा था. हालांकि इसका असर उनके ही गृह नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर 9 (शिवाला पर) में देखने को नहीं मिला. क्योंकि यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी को शिकस्त का सामना करना पड़ा. बीजेपी प्रत्याशी को मात्र 77 वोट ही मिले. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अंकित पर जनता ने लगातार दूसरी दफा भरोसा करते हुए जीत का सेहरा पहना दिया. अंकित ने 449 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, हालांकि सिराथू में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोला यादव ने लगातार तीसरी दफा जीत दर्ज की है.


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर पंचायत से सिराथू में 12 हजार से अधिक मतदाता और 11 वार्ड हैं. इस दफा यहां बीजेपी और सपा के अलावा 2 निर्दलीय यानि कुल 4 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे. जनता की निगाह अध्यक्ष की कुर्सी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वार्ड नं. 9 ( शिवाला पर) भी टिकी थी. क्योंकि यहां से बीजेपी ने विनीत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था. जबकि इनके सामने निवर्तमान सभासद अंकित कुमार ने पर्चा भरा था.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने अपने अध्यक्ष, पार्षद और सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में 29 अप्रैल को मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में पहुंच कर जनता से वोट देने की अपील भी की. इसके साथ ही साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से प्रत्यशियों को जिताने का संकल्प भी दिलाया था, लेकिन इसका असर डिप्टी सीएम के गृह नगर के वार्ड नंबर 9 (शिवाला पर) में ही देखने को नहीं मिला. यहां बीजेपी प्रत्याशी विनीत कुमार को 77 वोट ही मिले, यानी केशव के वार्ड से प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा, जबकि निवर्तमान सभासद अंकित कुमार पर जनता ने दोबारा भरोसा करते हुए जीत का ताज पहना दिया. उन्हें 449 रिकॉर्ड मत मिले, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अपने ही वार्ड में हार का जिम्मेदार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य किसको ठहराते हैं. फिलहाल अंकित लगातार दूसरी दफा जीत का श्रेय वार्ड की जनता को दे रहे हैं.


UP Politics: यूपी की राजनीति में केजरीवाल और औवेसी की एंट्री? योगी के मंत्री बोले-'दुनिया के सात अजूबों...'