Keshav Prasad Maurya Praised CM Yogi: उत्तर प्रदेश में चल रही बीजेपी की तथाकथित सियासी रार अब थमती हुई नजर आ रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा बयान दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूपी बीजेपी में अब सबकुछ ठीक है. मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भरे मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है और पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की है.


मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के संगठनात्मक और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. डिप्टी सीएम ने कहा आप भी जानते हैं और जनता भी मानती है डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा काम कर रही है. देश मे भी भाजपा की सरकार है, देश मे पीएम मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है और क्या देश में योगी आदित्यनाथ  जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री है. 


वहीं इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- "पीएम मोदी हमारे नेता दुनिया के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता हैं और सीएम योगी अन्य मुख्यमंत्रियों की तुलना में सबसे अच्छे, उनके जैसा कोई है क्या, नहीं" बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच मनमुटाव की काफी खबरें सामने आई थीं. हालांकि अब सबकुछ ठीक सा नजर आ रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकार से संगठन बड़े वाले बयान को लेकर यूपी में काफी हलचल रही थी. इसके बाद सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दिल्ली दौरा भी हुआ था.


'तेरा रेप मेरा रेप की पॉलिटिक्स...', कोलकाता घटना पर स्मृति ईरानी का CM ममता बनर्जी पर हमला