UP Politics: राहुल गांधी ने पाकिस्तान से की तुलना तो भड़के केशव प्रसाद मौर्य, कहा- 'सत्ता वियोग में बौखलाए हुए हैं'
UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया और कहा कि सत्ता वियोग में वो बौखला गए हैं.
Keshav Prasad Maurya News: राहुल गांधी ने भारत की बेरोजगारी का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी से तुलना की जिसके बाद उनके इस बयान पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी इसे लेकर जमकर हमले कर रही है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उन पर जमकर बरसे और कहा कि पाकिस्तान से भारत की तुलना करना बचकाना हरकत है. इसके साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर हमले किए.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "राहुल गांधी सत्ता वियोग में बौखलाए हुए हैं. अगर कोई नादान व्यक्ति जो सामाजिक, राजनीति किसी दृष्टि से जागरूक नहीं होगा.. वो भी जानता है कि भारत की पाकिस्तान से तुलना करना बहुत ही बचकाना बयान है और ये उनकी फ्रस्ट्रेशन है."
अखिलेश यादव पर भी निकाली भड़ास
डिप्टी सीएम ने इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि, "अखिलेश यादव की स्थिति अब विरोध करने के लायक नहीं, समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है. राज्यसभा चुनाव उसका ताजा उदाहरण है. वो न पार्टी संभाल पा रहे हैं और न ही परिवार को संभाल पा रहे हैं. उनकी पार्टी और परिवार दोनों में भयानक कलह है." मोहन यादव के यूपी में चुनाव प्रचार पर उन्होंने कहा कि "बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश के सीएम की जिम्मेदारी दी और जैसे सीएम योगी कई राज्यों में जाते हैं और चुनाव प्रचार करते है उसी तरह वो भी यूपी आ रहे हैं. ये भाजपा है और बीजेपी ऐसे ही काम करती है."
रविवार को बिहार में हुई रैली में सीएम नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान डिप्टी सीएम ने कहा कि. "वो तो पूरी ताकत से लगे थे कि नीतीश जी के साथ दोबारा भाजपा की सरकार न बन पाए. लेकिन भगदड़ तो चाहे यूपी में सपा हो या वहां पर आरजेडी की स्थिति है. चारों तरफ ऐसी की स्थिति हैं. सब लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं, मोदी का नेतृत्व पसंद कर रहे हैं. इसलिए 2024 में फिर से एक बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश में 80 की 80 और बिहार में 40 की 40 सीट पर जीत हासिल करेगी, 370 कमल के फूल और 400 के पार एनडीए को मिलेगा."