केशव प्रसाद मौर्य बोले-'राणा सांगा का अपमान, औरंगजेब का गुणगान, यही है अखिलेश यादव की असली पहचान'
UP News: सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में दिए गए अपने बयान पर कहा बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था, यह एक ऐतिहासिक तथ्य है. मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस विवाद पर सपा चीफ अखिलेश यादव को जमकर घेरा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा-"राणा सांगा का अपमान, औरंगज़ेब का गुणगान, यही है सपा की राजनीति और इनके मुखिया श्री अखिलेश यादव की असली पहचान! देश के महापुरुषों का बार-बार अपमान और देश के दुश्मनों का सम्मान करके सपा ने अपने अंत का रास्ता खुद चुन लिया है. अब जनता ब्याज समेत हिसाब चुकता कर सपा को सजा देकर ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनाने का काम करेगी!"
हालांकि राज्यसभा में दिए गए अपने बयान पर सपा सांसद सुमन ने कहा, "बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था, यह एक ऐतिहासिक तथ्य है. मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. हर बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों के डीएनए में बाबर है. भारत के मुसलमान मुहम्मद साहब (पैगंबर मुहम्मद) को अपना आदर्श मानते हैं और सूफी परंपरा का पालन करते हैं. मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है."
क्या बोले थे सपा सांसद रामजी लाल सुमन
बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि बीजेपी के लोग अक्सर यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है. मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? इसके साथ ही सपा सांसद सुमन ने यह भी कहा, अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के सीएम बनाने की मांग पर संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- योगी आदित्यनाथ हमारे...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

