Sambhal Mosque Survey Report: संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट सामने आने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ सबूत सामने आए हैं, कुछ और जो आने चाहिए थे, वह भी आगे के सर्वे में बाद में सामने आएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि कोर्ट इन सभी सबूतों का परीक्षण कर आदेश जारी करेगी. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अदालत का जो भी फैसला होगा, यूपी सरकार उसका सम्मान करेगी. केशव प्रसाद मौर्य ने 24 नवंबर को हुई हिंसा को फिर दोहराया और कहा कि वहां पर मंदिर-मस्जिद को लेकर कोई हिंसा नहीं हुई थी. समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक के बीच वर्चस्व की जंग के चलते हिंसा को अंजाम दिया गया था.


कानून को अपने हाथ में लेने वालों को सजा जरूर मिलेगी


डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों-माफियाओं और दूसरे अपराधियों ने हिंसा को अंजाम दिया था. समाजवादी पार्टी के नेताओं के पास हिंसा और नफरत फैलाना ही एक सूत्रीय कार्यक्रम होता है. जिसने भी कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया है, उसे सजा जरूर मिलेगी.


वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य नेताओं द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और शांति के लिए जहां भी जरूरी होगा, सरकार वहां पुलिस चौकी बनवाएगी.


संवेदनशील मुद्दों पर जो भी सियासत करेगा वह समाप्त हो जाएगा


पुलिस चौकी बनवाए जाने का वेलकम करना चाहिए था लेकिन लोग विरोध कर रहे हैं. ओवैसी समेत दूसरे नेता ऐसे मामले पर राजनीति करने का काम कर रहे हैं, संवेदनशील मुद्दों पर जो भी सियासत करेगा वह समाप्त हो जाएगा और उसकी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी.


संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने ठुकराई FIR रद्द करने की मांग