UP News: बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में विपक्षी दलों के आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा कर दी है. इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि अब समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा क्योंकि जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाल में राज्यसभा में आंबेडकर को लेकर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस और बसपा ने मंगलवार को आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा की है. इस बीच, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मौर्य ने कहा, ‘‘भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने उनके विचारों का इस्तेमाल केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए किया.’’


गिरेबान में झांकने की सलाह दी
उन्होंने कहा, ‘‘करहल में दलित बेटी की हत्या और आंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ने पर सपा की चुप्पी, बसपा का बार-बार रंग बदलना और कांग्रेस का घड़ियाली आंसू बहाना, इनके असली चरित्र को उजागर करता है.’’ मौर्य ने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘जो लोग गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान को तोड़-मरोड़कर नौटंकी कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.’’


उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बाबा साहेब के आदर्शों का इन दलों ने बार-बार अपमान किया है.’’ डिप्टी सीएम ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के जरिए बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. अब सपा, बसपा और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा. जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है.’’


ट्रिपल तलाक कानून सपा सांसद इकरा हसन ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- मुस्लिम मर्दों को...


बीएसपी के बाद कांग्रेस का ऐलान
इससे पहले, बसपा की प्रमुख मायावती ने सोमवार को ‘एक्स’ पर अपील की थी, ‘‘केंद्रीय गृहमंत्री से संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की मांग को लेकर बसपा द्वारा मंगलवार को देश भर में जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्व समाज से अपील.’’


उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहेब के नाम पर छलावे की राजनीति करने वालों से सावधान रहना जरूरी है.’’ कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था, ‘‘हम बाबा साहेब और संविधान का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तत्काल अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं. हम भाजपा के इस घटिया कृत्य के लिए वृहद स्तर पर इसका विरोध करेंगे.’’


कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसी क्रम में कांग्रेस मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में ‘बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च’ का आयोजन करेगी एवं गांवों में चौपालों के माध्यम से भाजपा की दलित विरोधी सोच को उजागर किया जाएगा.