Delhi Excise Policy Scam: सीबीआई (CBI) सोमवार को दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ कर रही है. सीबीआई डिप्टी सीएम से आबकारी नीति (Excise Policy) मामले में हुए कथित घोटाले के आरोप में ये पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर अब विपक्ष ने भी आप नेता पर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी कांग्रेस (Congress) का नाम लेकर आप पर निशाना साधा है. 


मनीष सिसोदिया के बहाने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को ट्वीट के जरिए आप पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "भ्रष्टाचार को लेकर आप और कांग्रेस भाई-भाई." दरअसल, इस ट्वीट के जरिए डिप्टी सीएम ने कांग्रेस का उदाहरण देते हुए भ्रष्टाचार के मामले में आप को उसका भाई करार दिया है. 



क्या है आरोप?
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने सोमवार को पूछताछ शुरू की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह बजे बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. उन्हें सीधे पहली मंजिल पर भ्रष्टाचार रोधी शाखा के कार्यालय ले जाया गया. अब तक, सीबीआई ने मामले में दो गिरफ्तारियां की हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है. 


अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनसे दिल्ली की आबकारी नीति, प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए लोगों से उनके संबंधों और छापेमारी में बरामद दस्तावेजों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. इस एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आयुक्त (आबकारी)अरवा गोपी कृष्णा, तत्कालीन उपायुक्त (आबकारी) आनंद तिवारी, और सहायक आयुक्त (आबकारी) पंकज भटनागर पर वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति से संबंधित निर्णय लेने और अनुचित लाभ पाने का आरोप है.


ये भी पढ़ें-


UP News: केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अखिलेश यादव को बताया 'धोखेबाज', बोले- मुलायम सिंह से किया धोखा