UP Politics: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल (Shivraj Patil) के भगवद् गीता (Bhagavad Gita) में भी जिहाद (Jihad) की बात पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) ने महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) नेता के बयान पर जबरदस्त हमला बोला है.


वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने बयान में रामसेतु (Ram Setu) को काल्पनिक बताने, गीता का जेहाद सिखाने और भगवा आतंकवाद वाले बयान पर जमकर निशाना साधा है. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "रामसेतु का कांग्रेस काल्पनिक मानती है. अब उसके नेता गीता का जेहाद सिखाने वाला ग्रंथ बताने की हिमाकत कर रहे है. तुष्टिकरण की आड़ में अपने शासन में भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा. कांग्रेस की मति मारी गई है."



उन्होंने आगे लिखा, "निष्काम कर्म की शिक्षा देती है ‘गीता’. दुनिया का यह अद्भुत ग्रंथ है जो सही मायने धर्म को पुष्ट करता है. कांग्रेस न भगवान राम को मानती है और न भगवान कृष्ण को, इसीलिए हिंदुओं के प्रति उसमें हमेशा नफरत और घृणा का भाव रहा है."



UP Politics: शिवराज पाटिल के विवादित बयान पर बरसे BJP सांसद, कहा- इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा


क्या बोले थे पाटिल?
दरअसल, पाटिल ने गुरुवार को दावा किया था कि जिहाद (पवित्र युद्ध) की अवधारणा सिर्फ इस्लाम में ही नहीं, बल्कि भगवद् गीता और ईसाई धर्म में भी है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई की आत्मकथा के विमोचन पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पाटिल ने कहा था कि इस्लाम धर्म में जिहाद का बहुत जिक्र है.


पाटिल ने अपनी टिप्पणियों में दावा किया था, ‘‘सिर्फ कुरान में ही नहीं, महाभारत में भी...गीता में श्रीकृष्ण अर्जुन से जिहाद की बात करते हैं और यह बात सिर्फ कुरान या गीता में ही नहीं, बल्कि ईसाई धर्म में भी है.’’ पाटिल के इस बयान पर अब विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं.