UP MLC Elections Result: MLC चुनाव में जीत के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने साधा सपा पर निशाना, रामचरितमानस को लेकर ये कहा
Keshav Prasad Maurya: केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों के बाद सपा पर हमला किया और कहा कि हिंदुओं और रामचरितमानस विरोधी सपा का सफाया हो जाएगा. सपा समाप्तवादी पार्टी बनेगी.
UP MLC Elections Result 2023: यूपी एमएलसी चुनाव (MLC Elections) बीजेपी (BJP) ने भगवा लहरा दिया है. बीजेपी ने पांच सीटों में से चार सीटों पर कब्जा कर लिया है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. वहीं सबसे बड़ा झटका समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को लगा है, जिसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई है, जिसके बाद सपा का विधानपरिषद में विपक्ष की कुर्सी पाने का सपना अधूरा रह गया है. जिसे लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एमएलसी चुनाव में जीत के लिए सपा प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी और इसके लिए वोटर्स को धन्यवाद दिया. वहीं समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हैं कि गुंडागर्दी करने वाली सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनेगी. एमएलसी चुनाव में बंपर जीत पर ट्वीट करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि, "शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई, बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया! मतदाताओं के प्रति आभार, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया, समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा!"
सीएम योगी ने भी दी बधाई
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है."
दरअसल यूपी एमएलसी चुनाव में बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल के खाते में गई. जबकि समाजवादी पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें- UP MLC Elections Result: यूपी एमएलसी चुनाव के रिजल्ट पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?