UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आरंभ 13 जनवरी को हो गया है. इससे पहले यहां एक कैंप में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक प्रतिमा लगाई गई. जिसका अखाड़ा परिषद् ने विरोध किया है. अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है.
महाकुंभ मेले के एक कैंप में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'इस पर मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. अच्छा होगा कि इस तरह के विवादास्पद विषय न उठें, क्योंकि महाकुंभ का आयोजन पूरे राज्य की नैतिक जिम्मेदारी है. हम सभी 'अतिथि देवो भव' की भावना से ओतप्रोत हैं.'
इसके अलावा महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'कम से कम वे कुंभ मेले में तो आ रहे हैं. कुंभ में आने वाले सभी लोगों का स्वागत है. अखिलेश को याद करना चाहिए कि 2013 में उनके (मुख्यमंत्री के तौर पर) कार्यकाल के दौरान महाकुंभ कैसे आयोजित किया गया था और इसके लिए पश्चाताप करना चाहिए.'
महाकुंभ का वीडियो शेयर कर चंद्रशेखर आजाद ने की योगी सरकार की तारीफ! जानें- क्या कहा?
कहां लगी है मुलायम सिं यादव की प्रतिमा?
मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का लोकार्पण यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया था. इस प्रतिमा को कांसे से तैयार किया गया है. जिसकी लंबाई तीन फिट ऊंची है. मुलायम सिंह यादव की यह प्रतिमा महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 16 में लगाई गई है.
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस बार महाकुंभ में श्रद्धा मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के नाम से पहली बार कैंप आवंटित कराया है. कुंभ में पहली बार इस संस्था को शिविर दिया गया है. शिविर में दाखिल होते ही यज्ञशाला नुमा खुली झोपड़ी में मुलायम सिंह यादव की यह प्रतिमा लगाई गई है.