UP Nagar Nikay Chunav News 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सीटों के आरक्षण की लिस्ट जारी हो चुकी है. इसी बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है. यूपी निकाय चुनाव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव हो विधानसभा के चुनाव या कोई अन्य चुनाव हो उसकी तैयारी पहले से करती है. इस चुनाव की तैयारी 1 साल पहले से चल रही है. निकाय के जो मतदान केंद्र हैं वो अलग प्रकार के होते हैं लेकिन लोगों को बीजेपी पर भरोसा है ना सपा पर ना बसपा पर न कांग्रेस पर भरोसा है उन्हें केवल बीजेपी पर भरोसा है. क्योंकि बीजेपी है तो विकास और सुशासन है, बीजेपी है तो खुशहाली है. अन्यथा केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है निकाय चुनाव में बीजेपी अधिक सफलता हासिल करेगी.


समाजवादी पार्टी के मुंह पर तमाचा 


इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जो इस तरह के मुद्दों को जन्म देती है और उसका आरोप बीजेपी पर लगाती है. हाईकोर्ट में कौन गया चुनाव रुकवाने के लिए यह सबको पता है लेकिन बीजेपी ने हमेशा कहा कि जो पिछड़े वर्ग का 27 फीसदी का आरक्षण है उसे सुनिश्चित कराते हुए चुनाव होंगे. आज समाजवादी पार्टी के मुंह पर एक तमाचा है कि उनकी साजिश नाकाम हो गई और 27 फीसदी आरक्षण के साथ नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई. पार्टी के स्तर पर भी हमारी तैयारी दुरुस्त और मजबूत है. प्रत्याशी को लेकर बीजेपी चर्चा कर रही है समय के साथ प्रत्याशी भी बीजेपी घोषित कर देगी.


कोरोना के बढ़ते मामले पर भी दी प्रतिक्रिया


वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना के बढ़ते मामले पर कहा कि यह चिंताजनक है सबको सावधानी रखने की जरूरत है. कोई भी नहीं चाहेगा कि कोई उस दौर को किसी को देखने की नौबत आएं. सरकार सजग है तैयारियां भी हैं लेकिन यह जो चुनौती हैं उससे डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है.


Mathura News: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में बड़ी खबर, विवादित स्थल के सर्वे के लिए जल्द जा सकते हैं कोर्ट अमीन