UP News: लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त बाकी है, लेकिन राज्य में सियासी बयानबाजी और एलानों के वजह से पारा चढ़ा हुआ है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य में हर सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर नई हलचल पैदा कर दी है. लेकिन इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा दावा किया है.
अखिलेश यादव ने बीते कुछ दिनों में कई बार अमेठी से सपा गठबंधन का उम्मीदवार उतारने के संकेत दिए हैं. इस बीच केशव प्रसाद मौर्य ने दावा करते हुए कहा, "सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी को भलीभांति याद रखना चाहिए कि सपा-कांग्रेस-बसपा के दलदल में ही भाजपा का कमल अमेठी में खिला था."
प्रत्याशी उतारने का संकेत
गौरतलब है कि रविवार को अमेठी के दौरे पर गये अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, ''अमेठी में ग़रीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ. यहां हमेशा वीआईपी जीते और हारे हैं, फिर भी यहां ऐसा हाल है तो बाकी प्रदेश का क्या कहना. अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं बड़े दिलवाले लोगों को चुनेगा. सपा अमेठी की दरिद्रता को मिटाने का संकल्प उठाती है.''
अखिलेश यादव ने ट्वीट के साथ अपने अमेठी के दौरे की कुछ तस्वीरें भी डाली हैं. इससे पहले सपा प्रमुख ने कहा था कि सपा गठबंधन इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जिसके बाद अमेठी से भी उम्मीदवार उतारने की अटकलें शुरू हो गई थी.
बता दें कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र अर्से से नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. सपा यहां से अपना प्रत्याशी खड़ा करने से परहेज करती रही है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित करके कांग्रेस का वर्चस्व तोड़ा था.