Umesh Pal Murder Case: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने प्रयागराज (Prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) मामले में अभियुक्त और बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmad) के एक बेटे की आने वाले दिनों में फर्जी मुठभेड़ में हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है. उनके इस दावे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने जवाब दिया है.


डिप्टी सीएम ने कहा, "प्रोफेसर राम गोपाल यादव जी के उमेश पाल और जवानों के हत्यारों के समर्थन में दिया गया बयान ग़ैर ज़िम्मेदाराना, सपा का असली चरित्र अपराधियों का संरक्षण और मनोबल बढ़ाने वाला, यह मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया राजनीति शुरुआत है, मामले में पुलिस कार्रवाई प्रशंसनीय,सवाल उठाना ग़लत है."



UP News: अब्बास-निहकत केस में जेल अधिकारियों के घर से 6 लाख रुपये, एक कार और मोबाइल बरामद, 8 गिरफ्तार


रामगोपाल यादव का दावा
इससे पहले सपा नेता ने कहा, ‘‘पिछली 24 फरवरी को प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में ''पुलिस को असल अपराधी नहीं मिले हैं.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस पर दबाव है कि जो मिल जाए उसे मारो. जो पकड़ में आ जाएगा उसे मारेगें. अतीक अहमद के दोनों लड़कों को पहले ही दिन पुलिस ने पकड़ लिया था. उनमें से किसी एक की हत्या हो जाएगी एक—आध दिन में... आप सब देख लेना.''


उन्होंने कहा ''जब हमारा संविधान आदमी को जीवन जीने का मौलिक अधिकार देता है तो आप किसी की जान नहीं ले सकते हैं. विधि सम्मत तरीके के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. जो लोग फर्जी एनकाउंटर करते हैं उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होता है.'' गौरतलब है कि गत 24 फरवरी को प्रयागराज में एक दुस्साहसिक वारदात में हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अभी तक दो एनकाउंटर हो चुके हैं.