UP News: अब्दुल बारी सिद्दीकी के विवादित बयान पर I.N.D.I.A. को घेर रही BJP, सपा सांसद एसटी हसन ने भी जताई आपत्ति
Abdul Bari Siddiqui Remarks: बीजेपी नेताओं ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के विवादित बोल पर आलोचना की है. वहीं सपा सांसद एसटी हसन ने भी आरजेडी नेता के बयान पर आपत्सेती जताई है.

UP Politics: बिहार में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कथित तौर पर विवादित बयान दे डाला है. जिस पर अब सियासी घमासान मच चुका है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे को उठाकर I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रही है. बीजेपी नेता महिला आरक्षण बिल को विवादित बोल बोलने वाले अब्दुल बारी सिद्दीकी की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
महिला आरक्षण बिल पर दिए गए राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के विवादित बोल पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने आपत्ती जताई है और इसे बेहद ही निंदनीय कहा है. वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इसे अब्दुल बारी सिद्दीकी की छोटी मानसिकता की पहचान को बताया है. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर बोलते हुए राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर ध्यान तक नहीं दिया है.
https://www.abplive.com/states/up-uk/rita-bahuguna-joshi-and-other-up-bjp-leaders-slams-rjd-leader-abdul-bari-siddiqui-for-his-remarks-on-women-reservation-bill-2505113
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महिला आरक्षण विधेयक पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर बोलते हुए कहा कि 'यह देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. महिलाएं हमारे देश की सीमाओं की रक्षा कर रही हैं. वे चिकित्सा, सेवाओं, व्यापार और विज्ञान में योगदान दे रही हैं. अगर वह संसद और राज्य विधानसभाओं में सांसद और विधायक के रूप में बैठेंगी, तो हमारा देश और अधिक तेज़ी से प्रगति करेगा.' इस दौरान बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करते हुए उन्हें अनदेखा कर दिया.
#WATCH | Lucknow, UP: On RJD leader Abdul Bari Siddiqui's reported statement on the Women's Reservation Bill, BJP MP Rita Bahuguna Joshi says, "This is shameful... He should apologize for this... Making such remarks on anyone's attire or personality is condemnable..." pic.twitter.com/QoC19d8JnG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2023
वहीं बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के विवादित बयान को शर्मनाक बताया है. उनका कहना है कि 'यह शर्मनाक है, उनको अपना अफसोस जाहीर करना चाहिए, माफी मांगनी चाहिए. भारत की महिलाएं जो पंचायती राज्य से निकल रही हैं. उसके वेशभूषा और व्यक्तित्व पर इस प्रकार का आक्षेप करना निंदनीय है, मैं इसकी घोर निंदा करती हूं.'
#WATCH | Uttar Pradesh: On RJD leader Abdul Bari Siddiqui's reported statement on the Women's Reservation Bill, Samajwadi Party MP ST Hasan says, "...I do not agree with his remarks..." pic.twitter.com/ULgGXH67Z1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2023
दूसरी ओर महिला आरक्षण विधेयक पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी आपत्ती जताई है. सपा सांसद एसटी हसन का कहना है कि वह उनकी टिप्पणी से पूरी तरह सहमत नहीं हैं. सांसद एसटी हसन का कहना है कि 'मैं समझता हूं कि संसद में पढ़ी-लिखी और काबिल महिलाएं आती हैं. बॉबकट और लिपस्टिक वाली तो मैंने आजतक नहीं देखी.'
यह भी पढ़ेंः
UP News: 'ये शर्मनाक, उन्हें माफी मांगनी चाहिए', अब्दुल बारी सिद्दीकी की BJP नेताओं ने की आलोचना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

