Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वो आज से ही सदन में पार्टी की अगुवाई है. लेकिन अखिलेश यादव के इस फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत कई विरोधी दल उन्हें घेर रहा. तमाम सियासी दल उन पर पीडीए को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की पीठ पर छुरा घोंपा है.
डिप्टी सीएम ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा समाजवादी पार्टी का पीडीए बहुत बड़ा धोखा है. नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ते ही अखिलेश यादव का असली चेहरा सामने या गया है. उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए वर्ग से आने वाले नेता मायूस हैं. उन्होंने पीडीए को गुमराह करके वोट लिया और अब उस वर्ग के नेता मायूस हैं.
'शिवपाल की पीठ में घोंपा छुरा'
केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल याद की भी पीठ में छुरा घोंपा है. चाचा ने कितने सपने संजोए थे लेकिन, उनकी पीठ में भी छुरा घोंप दिया.
माता प्रसाद पांडे के नेता प्रतिपक्ष बनाने के फैसले को लेकर बीजेपी ही नहीं अखिलेश यादव दूसरे दलों के भी निशाने पर आ गए हैं. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस की वाईफाई बनी हुई है. नाम लेंगे पीडीए का, दलितों का, शोषितों का, लेकिन जब जिम्मेदारी देने की बात आती है तब कुछ और...पीडीए हमारे साथ हैं.
वहीं सुभासपा प्रमुख और मंत्री ओम प्रकाश राजभर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी नहीं की और कहा कि मायावती जी का बयान है, हमारा अपना काम है. हम अपना काम करेंगे.
इधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के इस फ़ैसले को पीडीए से धोखा बताया और कहा कि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं. ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं हैं.
UP Assembly Session 2024: चुनाव के बाद यूपी में विधानसभा का पहला सत्र, पहले दिन ही दिखी ये तस्वीर