UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ में फरवरी महीने में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां चल रही हैं, जिसे लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बात की. डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में जैसे भारत का डंका बज रहा है और उसके चलते ही आज किसी भी देश का निवेशक भारत (India) आना चाहता है. यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में जो नीतियां और कानून व्यवस्था है उसके चलते दुनिया भर का निवेशक भारत में और यूपी में निवेश करने का इच्छुक है.


केशव मौर्य ने कहा कि हमारी 10 लाख करोड़ के निवेश की तैयारी थी, लेकिन आज वह आंकड़ा पीछे छूट गया है. आज हम उससे भी आगे बढ़ रहे हैं, हो सकता है उत्तर प्रदेश में निवेश व रोजगार के और प्रस्ताव आएं. हमारे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे पीएम मोदी का जो देश को $5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने का जो लक्ष्य है और सीएम योगी ने यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का जो लक्ष्य रखा है वो भी जल्द पूरा होगा. इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. 

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब निवेश आएगा तो केवल लखनऊ में नहीं आएगा, ये उत्तर प्रदेश है कोई बुंदेलखंड में जाएगा, कोई पूर्वांचल में जाएगा, कोई पश्चिमांचल में जाएगा, कोई मध्यांचल में रहेगा. जहां जहां पर निवेश के लिए स्थान है, उन स्थानों को भी दिखाना है. उन स्थानों के बारे में बताना है. ये सरकार प्रयास कर रही और उसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं.


अखिलेश यादव पर किया पलटवार


केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के आरोपो पर भी पलटवार किया और कहा कि उन्हें किसी अच्छे चिकित्सक के पास भेज दीजिए जो आंख का बढ़िया इलाज करते हो. जिससे उनका समाजवादी चश्मा हटकर राष्ट्रवाद का चश्मा लग जाए तो उन्हें दिखाई देगा. सुशासन भी दिखाई देगा और निवेश भी दिखाई देगा, लेकिन जब तक वह समाजवादी पार्टी का चश्मा लगाए रहेंगे तब तक होता कुछ और है दिखता कुछ और है ये होता रहेगा.


डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव जी हमें ज्ञान ना दें, उनके जो सोशल मीडिया के कार्यकर्ता हैं या उनकी पार्टी के जो माफिया, गुंडे, अपराधी हैं उनको ज्ञान दें. बीजेपी को पूरा ध्यान है. बीजेपी हर उस बात पर ध्यान रखती है कि सार्वजनिक प्लेटफार्म पर मंच से क्या बोलना चाहिए. उनका आचरण ऐसा नहीं है कि वह भगवान कृष्ण के वंशज की तरह हो, अगर उनका ऐसा आचरण होता तो समाजवादी पार्टी का जो अधिकृत ट्विटर हैंडल था उस पर उनको पहले प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी. उस पर गाली गलौज की भाषा इस्तेमाल की गई तब वो कुछ कहते तो तो लगता कि वो सपा के बड़े बुजुर्ग हैं. सोशल मीडिया हो या सार्वजनिक मंच मर्यादा का ध्यान सबको रखना चाहिए. 


आरएसएस को लेकर राहुल गांधी को दी नसीहत
केशव मौर्य ने राहुल गांधी द्वारा बार-बार आरएसएस पर निशाना साधने को लेकर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब यूपी में यात्रा लेकर आई तो 3 दिन में भाग गए. राहुल गांधी जी को उनके जो समर्थन में बयानवीर नेता है पहले आरएसएस की शाखा में जाना चाहिए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जो प्रशिक्षण वर्ग होता है उस वर्ग को करना चाहिए. जब संघ की शाखा में जाएंगे तो संघ के बारे में उनकी धारणा बदल जाएगी. संघ केवल मां भारती की पूजा करता है, देशवासियों की सेवा में बिना भेदभाव के समर्पित रहता है. मैं संघ का स्वयंसेवक हूं. इसलिए मैं जानता हूं और जो बयान दे रहे हैं वो संघ के बारे में कभी नहीं जानते. 


ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking: जोशीमठ को लेकर IIT कानपुर के वैज्ञानिकों का डराने वाला दावा, ऐसा हुआ तो मच सकती है तबाही!