Keshav Prasad Maurya On Caste Census: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना कराने को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना करायेगी. हम वरिष्ठ नेता इसके पक्ष में हैं. बीजेपी जाति जनगणना के खिलाफ नहीं है. जाति जनगणना की बात करने वाले सपा, बसपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने सत्ता में रहते हुए कभी भी पिछड़े वर्ग के साथ कोई न्याय नहीं किया. उन्होंने कभी उन्हें उनका हक, अधिकार नहीं दिया. बीजेपी ने हमेशा सबका साथ दिया है और सबका साथ, सबका विकास किया है.


डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव, 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और 2024 में भी हम सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे. क्योंकि बीजेपी जाति जनगणना को सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं बनाती है. 


"केवल चुनावी बयानबाजी कर रहे"


उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का मतलब है कि जिस समाज में हम किसी गरीब की जाति नहीं देखते हैं, जो इस राज्य में, इस देश में रहता है- उसे पूरा लाभ मिलना चाहिए. हम इसी एजेंडे पर काम करते हैं और लोकतांत्रिक देश में जनता की अदालत से बड़ी कोई अदालत नहीं है. उस अदालत का फैसला बीजेपी के पक्ष में है. वे चुनावी बयानबाजी कर रहे हैं, इसका कोई असर नहीं होगा. जनता ने ऐसी मानसिकता वाले लोगों को खारिज कर दिया है. 


विधानसभा चुनावों में जीत का किया दावा


केशव प्रसाद मौर्य ने तेलंगाना चुनाव में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन का दावा किया है. तेलंगाना में आज विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है. केशव प्रसाद मौर्य ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी अपने घर से बाहर निकलें और सुशासन, विकास, गरीबों के कल्याण, महिला सशक्तिकरण और देश को मजबूत करने के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को मतगणना में आप जनता के जनादेश का नतीजा देखेंगे. बीजेपी 3-2 से आगे चल रही है और आने वाले समय में स्थिति और भी बेहतर हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के कार्यक्रम में पाकिस्तानी कलाकार करेंगे परफॉर्म, भव्य होगी श्रीरामलीला


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply