Keshav Prasad Maurya News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बने 'इंडिया' गठबंधन के दो घटक दलों कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं बन पा रहा है, जिसके बाद दोनों तरफ से बयानबाजी देखने को मिल रही है. कांग्रेस और सपा के बीच हो रही खींचतान को लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता इन्हें अच्छे से जानती है.
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कहा कि इन दोनों दलों ने पहले भी गठबंधन किया है, फिर चाहे वो 2017 का विधानसभा चुनाव रहा हो या फिर 2019 का लोकसभा चुनाव. सब लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, जनता इनके कारनामों को समझती है.
केशव मौर्य ने साधा सपा-कांग्रेस पर निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 को लेकर जनता अपना फैसला पहले ही कर चुकी है. चुनाव की घोषणा होना मतदान होना और तीसरी बार मोदी सरकार को शपथ लेना बाकी है. कांग्रेस-सपा से गठबंधन करे तब भी, न करे तब भी, लड़े तब भी और न लड़े तब भी भारतीय जनता पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सीटों को लेकर सपा-कांग्रेस में बढ़ी दूरी
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर सपा कांग्रेस के बीच खींचतान हो रही है. कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सपा को सीट नहीं देना चाहती है, जिसे लेकर सपा में नाराजगी है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव तो यहां तक कह चुके हैं अगर अब गठबंधन नहीं हुआ तो वो यूपी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी ये कहकर सियासी पारा बढ़ा दिया है कि कांग्रेस यूपी की सभी 80 सीटों पर तैयारी कर रही है.
Watch: BJP के नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में भिड़ी महिलाएं, बीच सड़क पर हुई मारपीट, वीडियो वायरल