UP Politics: इन दिनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है. इस सत्र में केंद्र सरकार विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है. हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा दिखाई नहीं दे रहा है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी सरकार को लेकर एक बड़ा दावा किया है. मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, "2024 के लिए विपक्षी कुछ भी करें, तीसरी बार आयेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही!". यानि केशव प्रसाद मौर्य का दावा है कि विपक्षी गठबंधन INDIA कुछ भी कर लें, लेकिन केंद्र में 2024 में फिर से बीजेपी ही सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे.
वहीं पीएम मोदी आज लोकसभा में विपक्षी गठबंधन INDIA के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. जानकारी के अनुसार पीएम शाम 4 बजे के बीच सदन में संबोधन कर सकते हैं. इस बीच आज संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हुई, लेकिन मणिपुर मामले में विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पीएम मोदी की जिम्मेदारी है कि वह संसद में आएं और मणिपुर के गंभीर मुद्दे पर देश की जनता को जवाब दें. साथ ही, मुझे उम्मीद है कि आज पीएम विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे.
राहुल के केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप
इससे पहले बुधवार को सांसद के तौर पर बहाली के बाद राहुल गांधी ने पहली बार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मणिपुर नहीं गए, क्योंकि वे इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव: पीएम मोदी क्या आज संसद में देंगे इन 5 सवालों का जवाब ?