प्रयागराज, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए यही नहीं उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के बयान चौकीदार चोर है के बयान पर संज्ञान लिया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने देश की सबसे बड़ी अदालत में अपने बयान पर माफी मांगी थी। एबीपी गंगा से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मनगढ़ंत और झूठे आरोप वगाना कांग्रेस की संस्कृति है।


उन्होंने कहा कि वे पहले राफेल-राफेल कहते थे। मैं कहता हूं कि राफेल का मतलब ''राहुल गांधी फेल'' है। मौर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने लिए कभी कुछ नहीं रखा। उन्हें कोई उपहार भी मिलता है तो वे दूसरों को दे देते हैं। उन्होंने पिछड़ी जातियों के लिए बहुत काम किया है। पीएम को सियोल से पुरस्कार मिला तो उसे 'नमामि गंगे प्रोजेक्ट'' को दे दिया। आज राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष माफी मांगनी पड़ी। मैं समझता हूं कि ये कांग्रेस के ऊपर करारा तमाचा है।


प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें तो देश से माफी मांगनी चाहिए बल्कि उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मैं वायनाड के बारे में तो नहीं जानता लेकिन राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार रहे हैं। यूपी के डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आजमगढ़ से चुनाव हार रहे हैं।



उन्होंने मायावती पर निशाना साधा कि पीएम पर आरोप लगानेवाली बसपा सुप्रीमो भले ही चुनाव न लड़ रही हों लेकिन अगर वह चुनाव लड़तीं तो वह भी हारतीं। मेरे पास यह भी सूचना है कि चुनाव लड़ रहे रालोद के अध्यक्ष व मुजफ्फरनगर से उम्मीदवार अजित सिंह भी चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और अमेठी का मैं स्वयं दौरा करके आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की हवा निकल चुकी है। उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं।