Sambhal Violence: केशव प्रसाद मौर्य ने संभल हिंसा के लिए सपा का बताया जिम्मेदार, उपचुनाव की हार से जोड़ा कनेक्शन
Sambhal Violence: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संभल हिंसा के लिए सपा को ज़िम्मेदार बताया और कहा कि संभल में जो हुआ वो दंगा नहीं सपा के सांसद और विधायक के बीच वर्चस्व की लड़ाई था.
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे और हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी पर ही निशाना साधा है. मौर्य ने कहा कि संभल में जो हुआ उसके लिए सपा जिम्मेदार है. सपा सांसद और विधायक के बीच वर्चस्व की लड़ाई की वजह से हुए, सपा उपचुनाव में मिली करारी हार को पचा नहीं पा रही है. अखिलेश यादव को पहले अपनी पार्टी को संभालना चाहिए.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "संभल घटना के मुख्य अपराधी के रूप में देखा जाए तो वो समाजवादी पार्टी है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जो करारी हार हुई है, जो ज़ख्म लगा है उसे वे भूला नहीं पा रहे...समाजवादी पार्टी द्वारा वहां प्रतिनिधिमंडल भेजना एक नौटंकी है, वोट बैंक साधने की राजनीति है. सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. उनका वोट बैंक खिसक गया है."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "संभल घटना के मुख्य अपराधी के रूप में देखा जाए तो वो समाजवादी पार्टी है। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जो करारी हार हुई है, जो ज़ख्म लगा है उसे वे भूला नहीं पा रहे...समाजवादी पार्टी द्वारा वहां प्रतिनिधिमंडल… pic.twitter.com/KOnJSt0qBa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
सपा पर लगाया संभल हिंसा का आरोप
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के जो बचे हुए सांसद-विधायक से कहना चाहता हूं कि वो पहले अपनी पार्टी को संभालें, संभलया यूपी की माहौल खराब करने की कोशिश न करें. संभल की जो घटना घटित हुई है वो कोई दंगे जेसी स्थित नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक के वर्चस्व की लड़ाई है. नहीं तो कोर्ट के आदेश पर शांतिपूर्ण ढंग से सर्वे की कार्रवाई हो रही थी. उसमें इस तरह विवाद पैदा करना पूरी तरह गलत था
केशव मौर्य ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच हो रही है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे वाली बात कर रहे हैं. वो उपचुनाव में हार का दर्द नहीं भुला पा रहे हैं. वो 2027 के सत्ताधीश बनने वाले थे और 2047 तक उनका कोई भविष्य नहीं दिख रहा. इसलिए ऐसी हरकतें करना बंद करें. प्रदेश में कोई शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिश करेगा तो कानून अपना काम करेंगे.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। संभल की घटना समाजवादी पार्टी के संरक्षित अपराधियों की देन है। जो संभल के अपराधी हैं, वो सब समाजवादी हैं। अखिलेश यादव को देश की जनता से माफी… pic.twitter.com/RVQnk8p6Oq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
संभल हिंसा: यूपी-दिल्ली बॉर्डर से लेकर मुरादाबाद तक जारी घमासान, सपा नेताओं को थाने में बैठाया
अखिलेश यादव को मांगनी चाहिए माफी
इधर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी संभल हिंसा के लिए सपा को जिम्मेदार बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. संभल की घटना समाजवादी पार्टी के संरक्षित अपराधियों की देन है. जो संभल के अपराधी हैं, वो सब समाजवादी हैं. अखिलेश यादव को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम वहां कानून के राज को स्थापित करेंगे. सपा के सांसद और विधायक आपस में जो सिर फुटव्वल कर रहे हैं. अखिलेश यादव को पहले अपनी पार्टी संभालनी चाहिए फिर बयानबाजी करनी चाहिए.