UP Political News: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव
UP Political News: कांग्रेस को चेतावनी देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के चुनाव में रायबरेली में भी कमल खिलेगा.
![UP Political News: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव Keshav Prasad Maurya said that the elections will be fought on the face of CM Yogi Adityanath in Uttar Pradesh ANN UP Political News: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/b49378ac728964e1457cb76de6678435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Political News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को एटा में साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कह दिया कि योगी जी के नेतृत्व में ही हमलोग चुनाव लड़ेंगे तो फिर उसके बाद सवाल ही कहां बचता है?
उन्होंने सफाई दी कि विपक्षी दुष्प्रचार करते हैं, उनको जवाब देना जरूरी है. विपक्षी जनता को भ्रम में डालें, उससे अच्छा है कि सार्वजनिक रूप से साफ कर दिया जाए कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ, डॉ दिनेश, स्वतंत्र देव सिंह जो की प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं, हमारा सारा नेतृत्व एक है. राष्ट्र के नेतृत्व के मार्ग दर्शन में हम लोग काम करते हैं और आगे भी करेंगे.
अखिलेश यादव पर निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 400 सीटों से ज्यादा जीतने की कहकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहें हैं. उन्होंने कहा हमने 2017 में भी तीन सौ के पार कहा था इस बार भी तीन सौ से पार जाएंगे. कानपुर में एक आईपीएस पर अवैध धर्मांतरण के आरोप पर कहा कि प्रमुख सचिव चीफ सेक्रेटरी इस मामले की जांच कर रहे हैं, वो ही इस पर जबाव देंगे. आम आदमी पार्टी के 2022 में मुफ्त बिजली देने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिसे प्रत्याशी तक खोजे नहीं मिल रहे, उन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बात कर आप अपना और हमारा दोनों का समय खराब कर रहे हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की अमित शाह और जेपी नड्डा से होने वाली मुलाकात पर उन्होंने कहा कि अगर कोई मिलने आ रहा है तो अच्छी बात है. खराब सड़कों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से गड्ढा मुक्ति अभियान चलना था. बीच में बारिश तेज होने की वजह से अभी अभियान ठीक से नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्ति अभियान एक सतत प्रक्रिया है और ये चलती रहेगी.
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि ये केवल तुस्टीकरण की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले क्या होता था अगर उधर से गोली चलती थी तो कहा जाता था कि दिल्ली से पूछकर गोली चलाना, ऐसे मत चलाना लेकिन मोदी जी ने कहा कि पहले गोली मत चलाना लेकिन अगर उधर से गोली चल जाये तो जवाब गोले के साथ देना और गोलियों की गिनती मत करना. इसी कारण से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुई. देश के दुश्मनों को उनकी जमीन में घुसकर मारने का काम किया गया. आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान को संदेश देने का काम किया गया. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं अगर चीन के साथ भी विवाद हुआ तो भारत के जवानों ने पीठ दिखाने के बजाय मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. ये 56 इंच के सीने वाली मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार है और भारत की सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना है.
इसे भी पढ़ेंः
Kanhaiya Kumar Joins Congress: कन्हैया कुमार ने आखिर क्यों ज्वाइन की कांग्रेस, खुद बताई इसके पीछे की वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)